आवेदन जमा करने के लिए मिलेंगे 30 दिन

पटना: प्लस टू शिक्षक अभ्यर्थियों को हर नियोजन इकाई में आवेदन जमा करने के लिए 30 दिनों का समय मिलेगा. नियुक्ति का विज्ञापन जिस दिन नियोजन इकाई द्वारा निकाला जायेगा, उसके 30 दिन बाद तक वहां आवेदन जमा होंगे. शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जिलों का जारी कर दिया है. विदित हो कि आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

पटना: प्लस टू शिक्षक अभ्यर्थियों को हर नियोजन इकाई में आवेदन जमा करने के लिए 30 दिनों का समय मिलेगा. नियुक्ति का विज्ञापन जिस दिन नियोजन इकाई द्वारा निकाला जायेगा, उसके 30 दिन बाद तक वहां आवेदन जमा होंगे.

शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित आदेश जिलों का जारी कर दिया है. विदित हो कि आवेदन प्राप्त करने के लिए 11 जून से दस जुलाई तक का समय दिया गया था, लेकिन तय समय में विज्ञापन जारी नहीं किया गया. इस कारण विभाग को नया आदेश निकालना पड़ा. इस तरह आवेदन लेने की तिथि बढ़ने से शिक्षकों के नियोजन का शिडय़ूल भी आगे बढ़ जायेगा. पूर्व में निर्धारित शिडय़ूल के अनुसार 30 अगस्त तक नियोजन पत्र देने थे. माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी ने बताया कि आरडीडीइ (क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक) से सभी नियोजन इकाइयों द्वारा निकाले गये विज्ञापन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली जा रही है. सभी जगहों पर आवेदन लेने का कार्य शुरू हो जाने के बाद मेधा सूची बनाने व नियोजन पत्र देने की तिथि नये सिरे से निर्धारित होगी. 20 हजार प्लस टू शिक्षकों का नियोजन अभी होना है.
दोबारा पढ़ी हुई है

Next Article

Exit mobile version