profilePicture

जूनियर इंजीनियर को निगरानी ने दबोचा

लहेरियासराय हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी50 हजार घूस लेने का आरोपदरभंगा. ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर रामानंद यादव को निगरानी टीम ने मंगलवार की सुबह उनके घर से दबोच लिया. उन पर विपत्र पास करने के लिए 50 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, निगरानी टीम के 8-10 सदस्य मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:03 PM

लहेरियासराय हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी50 हजार घूस लेने का आरोपदरभंगा. ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजीनियर रामानंद यादव को निगरानी टीम ने मंगलवार की सुबह उनके घर से दबोच लिया. उन पर विपत्र पास करने के लिए 50 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, निगरानी टीम के 8-10 सदस्य मंगलवार की सुबह लहेरियासराय स्थित हाउसिंग कॉलोनी के एम-29 फ्लैट में बतौर किरायेदार रह रहे जेइ रामानंद यादव के घर पर धावा बोला. टीम के साथ शिकायतकर्ता के भी होने की बात कही गयी है. टीम के सदस्यों ने पूरे घर की तलाशी ली. घर में उनके अलावा उनकी पुत्री रहती है. उससे भी निगरानी टीम ने पूछताछ की. इस क्रम में कुछ रुपये भी बरामद हुए. हालांकि अभियंता की पुत्री ने इसे घर खर्च के लिए रखा गया रुपया बताया है. टीम में डीएसपी सहित कई अधिकारी शामिल थे. आसपास के लोगों ने बताया कि जेइ अच्छे व मिलनसार व्यक्ति हैं. उनके काम-काज के बारे में लोगों ने बताया कि अक्सर उनके यहां लोग आया-जाया करते थे.

Next Article

Exit mobile version