राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य बिहार दौरे पर
संवाददाता, पटनाराष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ईश्वर सिंह (पूर्व संसद सदस्य) 19 से 21 नवंबर तक बिहार के दौरे पर रहेंगे. 19 नवंबर को वे शाम पटना एयरपोर्ट पर नई दिल्ली से पहुंचेंगे और गया के लिए रवाना हो जायेंगे. यह जानकारी आयोग के निदेशक ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसके अनुसार, सदस्य […]
संवाददाता, पटनाराष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ईश्वर सिंह (पूर्व संसद सदस्य) 19 से 21 नवंबर तक बिहार के दौरे पर रहेंगे. 19 नवंबर को वे शाम पटना एयरपोर्ट पर नई दिल्ली से पहुंचेंगे और गया के लिए रवाना हो जायेंगे. यह जानकारी आयोग के निदेशक ने विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसके अनुसार, सदस्य सिंह 20 नवंबर को गया परिसदन में विभिन्न एनजीओ और अनुसूचित जातियों के संघों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे. राज्य में अनुसूचित जातियों से संबंधित आर्थिक एवं विकास से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.