नेपाल यात्रा में अपने साथ महाबाधी वृक्ष का पौधा ले जायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

महत्वपूर्ण…………………………………………………………………………………………………भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में लगायेंगे महाबोधी वृक्ष के पौधेसंवाददाता, पटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नेपाल यात्रा के दौरान भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में बोधगया स्थित महाबोधी वृक्ष के आठ पवित्र पौधे अपने साथ लेकर जायेंगे. नेपाल यात्रा के दौरान लुंबिनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबोधी वृक्ष के पौधों को भगवान बुद्ध की जन्मस्थली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:03 PM

महत्वपूर्ण…………………………………………………………………………………………………भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में लगायेंगे महाबोधी वृक्ष के पौधेसंवाददाता, पटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी नेपाल यात्रा के दौरान भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में बोधगया स्थित महाबोधी वृक्ष के आठ पवित्र पौधे अपने साथ लेकर जायेंगे. नेपाल यात्रा के दौरान लुंबिनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबोधी वृक्ष के पौधों को भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में लगायेंगे. इसके लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने गया के जिलाधिकारी सह बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे प्रधानमंत्री के लिए महाबोधी वृक्ष के कुल आठ पौधे विदेश मंत्रालय को उपलब्ध करायें. प्रधानमंत्री नेपाल यात्रा के दौरान कुछ पल भगवान बुद्ब की जन्म स्थली लुंबिनी भी जायेंगे. इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण की इच्छा जतायी है. प्रधानमंत्री की इच्छा के अनुसार बोध गया स्थित महाबोधि वृक्ष की टहनियों को लुंबनी ले जाया जायेगा. नरेंद्र मोदी महाबोधी वृक्ष के आठ पौधों को अपने साथ लेकर नेपाल यात्रा पर जायेंगे. इसके लिए महाबोधी वृक्ष के आठ पौधों को विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. गृह विभाग ने अपने इस निर्देश में कहा है कि महाबोधी वृक्ष के आठ सैंपलिंग को विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि को उपलब्ध कराया जाये. इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने बिहार सरकार को विगत 31 अक्तूबर को पत्र लिखकर महाबोधी वृक्ष के पौधों की मांग की थी. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 26 नवंबर रक्सौल के रास्ते सड़क मार्ग से नेपाल की यात्रा पर जाने वाले हैं. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की यह दूसरी नेपाल यात्रा है.

Next Article

Exit mobile version