एसएससी अभ्यर्थी का अनशन समाप्त, होगा नोटिफिकेशन
फोटोपटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के बुद्ध मार्ग स्थित कार्यालय के पास बैठे एसएससी अभ्यर्थी ने अपना अनशन तोड़ दिया है. आयोग से मिले आश्वासन के बाद आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. सोमवार को दो घंटे कार्यालय को बंद करने के बाद मंगलवार को अभ्यर्थी ट्रेन रोको […]
फोटोपटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के बुद्ध मार्ग स्थित कार्यालय के पास बैठे एसएससी अभ्यर्थी ने अपना अनशन तोड़ दिया है. आयोग से मिले आश्वासन के बाद आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है. सोमवार को दो घंटे कार्यालय को बंद करने के बाद मंगलवार को अभ्यर्थी ट्रेन रोको अभियान करनेवाले थे. लेकिन, मंगलवार की सुबह 10.30 बजे अध्यक्ष के आश्वासन के बाद अभ्यर्थी ने अपना अनशन तोड़ दिया. अनशन पर बैठे इंजीनियर अभिषेक कुमार ने बताया कि बिहार एसएससी के अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के अंदर बैंक चालान जमा करने के लिए नोटिफिकेशन निकाला जायेगा. इस बार बैंक चालान जमा करने के लिए तीन दिनों का समय दिया जायेगा. मौके पर अनशन पर बैठे रवि उज्ज्वल के साथ सैकड़ों छात्रों के बीच खुशी की लहर है.