पीएमसीएच में जनवरी से बेड पर मिलेगी जांच रिपोर्ट-सं
पटना. पीएमसीएच में जनवरी से मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है. मरीजों के बेड तक जांच रिपोर्ट पहुंच जायेगी. फिलहाल अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में एक काउंटर बना है, जहां मरीज अपना सैंपल देते हैं, लेकिन अब उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा. लैब टेक्नीशियन […]
पटना. पीएमसीएच में जनवरी से मरीजों को जांच रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है. मरीजों के बेड तक जांच रिपोर्ट पहुंच जायेगी. फिलहाल अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में एक काउंटर बना है, जहां मरीज अपना सैंपल देते हैं, लेकिन अब उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा. लैब टेक्नीशियन खुद बेड के पास जाकर सैंपल लेंगे और उसके बाद जांच रिपोर्ट परिजनों को पहुंचा दी जायेगी. अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि मरीजों को रिपोर्ट के लिए बार-बार जाना पड़ता है. इस परेशानी को दूर करने के लिए अब जांच रिपोर्ट बेड तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.