सरकारी योजनाओं में सुधार के लिए अनशन पर बैठा अंदोलन मंच

पटना. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बडि़यों के मुद्दे को लेकर आंदोलन मंच के आंदोलनकारी कारगिल चौक पर दो दिवसीय अनशन पर बैठे गये हैं. मुजफ्फरपुर के मुशहरी का यह मंच सरकार से चाहता है कि सरकारी घोषणाओं के बाद योजना का क्रियान्वयन ठीक तरीके से नहीं होता है. मंच ने सीएम को एक पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 11:03 PM

पटना. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बडि़यों के मुद्दे को लेकर आंदोलन मंच के आंदोलनकारी कारगिल चौक पर दो दिवसीय अनशन पर बैठे गये हैं. मुजफ्फरपुर के मुशहरी का यह मंच सरकार से चाहता है कि सरकारी घोषणाओं के बाद योजना का क्रियान्वयन ठीक तरीके से नहीं होता है. मंच ने सीएम को एक पत्र लिखा है, जिसमें बिंदु वार योजनाओं में खामियों को बताया गया है. कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा कानून के तहत वितरित किये गये राशन कार्ड से बड़ी संख्या में गरीब वंचित हैं. राशन कार्ड पाने के बावजूद लोगों को राशन नहीं मिलता है. शौचालय निर्माण अच्छी योजना है परंतु सही व्यक्ति को नहीं मिल पा रही है. योजना में ज्यादा राशि दी जानी चाहिए. बिचौलियों पर लगाम लगायी जानी चाहिए. अनशनकारी सह जिला परिषद् सदस्य मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मंत्री व विधायक-सांसद सहित उनके प्रतिनिधि भी अपनी भूमिका का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं. इसी कारण क्रियान्वयन में समस्या आ रही है. सभी मांगे जनहित से जुड़ी है, जिस पर अतिशीघ्र कार्र्रवाईर् जरूरी है. मौके पर डॉ रत्नेश चौधरी, उपेंद्र तिवारी, चंद्रकेश चौधरी, मो तैयब अन्यास, राम सकल सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version