मेयर के खिलाफ मंत्री को ज्ञापन
पटना. पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने मंगलवार को नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की और मेयर अफजल इमाम को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन पर 40 वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षर किये हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वास खो चुके मेयर बार-बार निगम बोर्ड की बैठक बुला रहे हंै, […]
पटना. पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने मंगलवार को नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात की और मेयर अफजल इमाम को हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन पर 40 वार्ड पार्षदों ने हस्ताक्षर किये हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि विश्वास खो चुके मेयर बार-बार निगम बोर्ड की बैठक बुला रहे हंै, लेकिन कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करना पड़ता है. इससे जनहित की योजनाएं लंबित हो रही हैं. इसके साथ ही मेयर निगम प्रशासन से हमेशा अभद्र व्यवहार करते हैं. वे पद पर बने रहने लायक नहीं हैं.