चाकू मार कर दो महिलाओं की हत्या, पोता लापता

रेलवे स्टेशन पर उतर कर जा रही थीं घरलापता पुत्र का बेल्ट व चप्पल बरामदविरोध में सात घंटे तक सड़क जामरीगा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के मझौरा मोड़ के समीप सोमवार की रात दो महिलाओं की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी. वहीं, एक महिला का 12 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार भी लापता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 12:19 AM

रेलवे स्टेशन पर उतर कर जा रही थीं घरलापता पुत्र का बेल्ट व चप्पल बरामदविरोध में सात घंटे तक सड़क जामरीगा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के मझौरा मोड़ के समीप सोमवार की रात दो महिलाओं की चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी. वहीं, एक महिला का 12 वर्षीय पुत्र श्याम कुमार भी लापता है. घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को रीगा-मेजरगंज पथ को सात घंटे तक जाम रखा. बताया गया कि सोनौर गांव निवासी विषुणदेव पासवान की पत्नी कमली देवी (42) अपनी एक पड़ोसी सुमित्रा देवी व पोते श्याम कुमार को लेकर नगर थाना अंतर्गत बंसवरिया टोला, अपनी पुत्रवधू से मिलने गयी थी. पुत्रवधू से मिलने के बाद वह सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी से रीगा रेलवे स्टेशन पर रात्रि 10 बजे पहुंची. स्टेशन पर उतर कर तीनों पैदल अपने घर सोनौर लौट रहे थे. इसी क्रम में मझौरा मोड़ के समीप चाकू से गोद-गोद से दोनों महिलाओं की हत्या कर दी गयी. शवों को देखने से पता चलता है कि महिलाओं की काफी नृशंस हत्या की गयी है. दोनों महिलाओं के शरीर पर चाकू के 8-10 निशान हैं, जो गरदन, पेट व पीठ में घोंपे गये हैं. सुबह ग्रामीणों की नजर शवों पर पड़ी. सुमित्रा देवी का शव सड़क के बीच में व कमली का किनारे पड़ा हुआ था. ग्रामीणों से सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. वे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजना चाह रहे थे, किंतु ग्रामीणों ने विरोध करते हुए शव के साथ सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजा व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के आक्रोशित होने की सूचना पर सदर डीएसपी मिथिलानंद उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे. उनके समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version