व्यवसायी को अगवा कर ले जा रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

सीवान. नगर थाने के पुलिस गश्ती दल ने सोमवार की रात करीब 11 बजे आंदर ढाले के समीप से एक व्यवसायी को अगवा कर ले जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों की बजाज एवंेजर बाइक भी बरामद की है. पकडे़ गये अपराधियों में नगर थाने के दखिन टोले के मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 12:19 AM

सीवान. नगर थाने के पुलिस गश्ती दल ने सोमवार की रात करीब 11 बजे आंदर ढाले के समीप से एक व्यवसायी को अगवा कर ले जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों की बजाज एवंेजर बाइक भी बरामद की है. पकडे़ गये अपराधियों में नगर थाने के दखिन टोले के मो इरफान, मो इमरान तथा गोपालगंज के हथुआ के शाहिद खां शामिल हैं. हुसैनगंज थाने के रेनुआ गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह ने नगर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि रात करीब 11 बजे वह घर से सीवान रेलवे जंकशन स्थित अपने पीसीओ पर जा रहा था. इसी दौरान सीवान जंकशन के सामने होटल रॉयल आशीष के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा जम कर पिटाई की. उसने बताया है कि वह किसी तरह पीसीओ पर पहुंचा, लेकिन वहां भी अपराधी पीछा करते हुए पहुंच गये तथा जबरन खींच कर बाहर लाये तथा हत्या करने की नीयत से मुझे अपनी बाइक पर बैठा लिया. उसी दौरान गश्ती दल को देख कर मैंने शोर मचाया. पुलिस को देखते ही अपराधी मुझे छोड़ कर भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा कर पकड़ लिया.

Next Article

Exit mobile version