बैंक खाते से निकाल लिया 30 हजार, एफआइआर दर्ज
संवाददाता, पटना एटीएम कार्ड पास होने के बावजूद साइबर क्राइम के चालबाजों ने एक खाता धारक के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा दिया है. पैसे कैसे निकाले गये हैं इसका पता नहीं चला है. लेकिन खाताधारक नवनीत कुमार निवासी आशियानानगर को जब मोबाइल पर एसएमएस मिला तो उसके होश उड़ गये. उन्होंने अपना पर्स […]
संवाददाता, पटना एटीएम कार्ड पास होने के बावजूद साइबर क्राइम के चालबाजों ने एक खाता धारक के खाते से 30 हजार रुपये उड़ा दिया है. पैसे कैसे निकाले गये हैं इसका पता नहीं चला है. लेकिन खाताधारक नवनीत कुमार निवासी आशियानानगर को जब मोबाइल पर एसएमएस मिला तो उसके होश उड़ गये. उन्होंने अपना पर्स चेक किया तो उनका एटीएम कार्ड उन्हीं के पास मौजूद था. इस मामले मंे नवनीत ने एयरफोर्स थाने में एफआइआर दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.