26 के बाद ही मॉनसून होगा मजबूत
पटना: सूबे में 26 जून के बाद ही मॉनसून के मजबूत होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो नमी को खींच रहा है. इससे मॉनसून कमजोर हो गया है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव 25 जून तक रहेगा. इसके […]
पटना: सूबे में 26 जून के बाद ही मॉनसून के मजबूत होने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो नमी को खींच रहा है. इससे मॉनसून कमजोर हो गया है. हालांकि, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र का प्रभाव 25 जून तक रहेगा. इसके बाद मॉनसून के मजबूत होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन के मुताबिक 17 व 18 जून को मॉनसून काफी मजबूत था, जिससे पूरे प्रदेश में बारिश हुई. इसके बाद मॉनसून कमजोर होता गया. हाल में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर सूबे पर पड़ रहा है. 26 जून के बाद मॉनसून के मजबूत होने की संभावना है.
इसके बाद बारिश होगी. गौरतलब है कि मॉनसून के प्रवेश से लेकर अब तक 107 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन 97 एमएम बारिश ही रेकॉर्ड की गयी. इस दौरान सबसे अधिक बारिश उत्तर-पूर्व के नौ जिलों में हुई. वहीं, सात जिलों में हल्की बारिश, 12 जिलों में बूंदा-बांदी व नौ जिलों में बारिश हुई ही नहीं.