खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित लोगों के आवेदनों पर हो कार्रवाई

पटना सिटी: खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित लोगों से जनवरी व जुलाई में लिये गये आवेदनों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को धरना दिया गया. बौली मोड़ , गांधी स्मारक चौक पर गरीब मुक्ति मोरचा की ओर से आयोजित धरना का नेतृत्व वार्ड नंबर 59 की पार्षद मुमताज जहां व वार्ड नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 2:41 AM

पटना सिटी: खाद्य सुरक्षा कार्ड से वंचित लोगों से जनवरी व जुलाई में लिये गये आवेदनों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर बुधवार को धरना दिया गया. बौली मोड़ , गांधी स्मारक चौक पर गरीब मुक्ति मोरचा की ओर से आयोजित धरना का नेतृत्व वार्ड नंबर 59 की पार्षद मुमताज जहां व वार्ड नंबर 60 के पार्षद बलराम चौधरी ने संयुक्त तौर पर किया.

धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गरीबों की आबादीवाले शहर पटना सिटी में राशन कार्ड से वंचित परिवार के लोग भूखमरी के शिकार हो रहे हैं, जबकि हजारों लोगों ने आवेदन किया था.

इसमें महज पंद्रह से बीस फीसदी आवेदनों पर सुनवाई कर कार्ड निर्गत किया गया. बाकी पर कार्रवाई नहीं हो रही है. धरना का संचालन मो जावेद ने किया. धरना को मदन लाल आर्य, भरत कुमार, उमेश राय, परवेज आलम, उमेश पासवान, रामचंद्र प्रसाद पंकज, मदन प्रसाद कसेरा, दुर्गा देवी, राजमणि देवी, उर्मिला देवी, वाल्मीकि प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, विजय चौधरी, भूषण माली, देवेंद्र राय, मनोज पटवा, राजू कुमार व नरेश कुमार समेत अन्य ने संबोधित किया. नेताओं ने धरना के बाद चार सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीओ को सौंपा, जिसमें कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी.

Next Article

Exit mobile version