विवादित बयान दे सुर्खियों में रहना चाहते हैं सीएम : प्रेम कुमार
पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के केंद्रीय मंत्रियों के बिहार न घुसने देनेवाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि केंद्र से विकास योजनाओं में मदद लेने की मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की कोई मंशा नहीं है. सच तो यह […]
पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के केंद्रीय मंत्रियों के बिहार न घुसने देनेवाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि केंद्र से विकास योजनाओं में मदद लेने की मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की कोई मंशा नहीं है. सच तो यह है कि वह विवादित बयान दे कर सुर्खियों में रहना चाहते हैं. संवैधानिक पद पर रहते हुए मांझी जी हमेशा विवादित बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री क्या. कोई भी किसी केंद्रीय मंत्री को बिहार आने से नहीं रोक सकता. मुख्यमंत्री अपने विवादित व अमर्यादित बयानों से बिहार का अहित कर रहे हैं. सवर्णों के खिलाफ निरंतर अमर्यादित बयान दे कर वे राज्य में जातीय उन्माद फैलाना चाहते हैं. इस तरह के बयान देने से उन्हें वोट नहीं, तिरस्कार मिलेगा.