पटना. स्टेट बैंक के गोला रोड ब्रांच के चीफ मैनेजर सहित एसबीआइ के 19 अधिकारी-कर्मचारी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें राजा बाजार शाखा के पांच, एक्जीबिशन रोड शाखा के चार, पटना मेन ब्रांच के आठ तथा सीपीपीसी सेल से एक कर्मचारी शामिल हैं. इसके बाद बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है. संक्रमित पाये गये बैंककर्मी होम कोरेंटिन पर चले गये है.
सूत्रों की मानें तो इनमें से कई कर्मचारी और अधिकारी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे. वहीं, दूसरी ओर पांच दिन पहले कैंप लगाकर लिये गये लगभग सौ कर्मचारी और अधिकारियों का सैंपल लिया गया था, लेकिन पांच दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. इसके कारण बैंककर्मी डरे-सहमे हुए हैं.