Corona New Strain: ब्रिटेन से पटना लौटे 19 यात्रियों ने प्रशासन की बढ़ाई परेशानी, नहीं मिल रहा पता, खोजबीन में जुटी पुलिस
कोरोना के नये स्ट्रेन(corona new strain) की दशहत बिहार में भी फैली हुई है. ब्रिटेन से हाल में पटना लौटे अधिकतर यात्रियों के मोबाइल फोन बंद होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं और वह उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह से अब तक पटना में ब्रिटेन से करीब 110 से अधिक यात्रियों में 19 का मोबाइल नंबर व पता नहीं मिल पा रहा है.
कोरोना के नये स्ट्रेन(corona new strain) की दशहत बिहार में भी फैली हुई है. ब्रिटेन से हाल में पटना लौटे अधिकतर यात्रियों के मोबाइल फोन बंद होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं और वह उन्हें तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के पहले सप्ताह से अब तक पटना में ब्रिटेन से करीब 110 से अधिक यात्रियों में 19 का मोबाइल नंबर व पता नहीं मिल पा रहा है.
सिविल सर्जन ने इनकी खोजबीन के लिए पुलिस से सहयोग मांगा है. अधिकारियों के मुताबिक उन नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. अधिकतर यात्रियों के फोन बंद हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उनका पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.
शनिवार को चार यात्रियों की रिपोर्ट आरएमआरआइ ने सिविल सर्जन कार्यालय को भेजा है. सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. सिविल सर्जन विभा कुमारी के मुताबिक अब तक 62 लोगों की रिपोर्ट आरएमआरआइ जांच सेंटर की ओर से भेजी जा चुकी है. किसी भी यात्री में कोरोना का नया प्रकार (स्ट्रेन) नहीं पाया गया है.
उन्होंने बताया कि 62 के अलावा 19 यात्रियों की जानकारी के लिए रिमाइंडर पत्र फिर से प्रदेश के सभी सिविल सर्जन और पुलिस प्रशासन को भेज दी गयी है. ताकि जल्द से जल्द लोगों की जानकारी जुटायी जा सके. 81 यात्रियों के अलावा बाकी यात्री दूसरे प्रदेश के थे, जो अपने-अपने प्रदेश चले गये हैं.
Posted By :Thakur Shaktilochan