19 टीमें रात में खराब स्ट्रीट लाइट खोजेंगी, तीन दिनों में होंगी ठीक
पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या नहीं हो, इसके लिए 19 जोनल टीमें रात में भ्रमण कर खराब स्ट्रीट लाइट चिह्नित करेंगी.
पटना. पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में स्ट्रीट लाइट की समस्या नहीं हो, इसके लिए 19 जोनल टीमें रात में भ्रमण कर खराब स्ट्रीट लाइट चिह्नित करेंगी. सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की जियो टैग तस्वीर लेकर दूसरे दिन लाइट दुरुस्त करनेवाली टीम को सूचित किया जायेगा.
सूचना देने के बाद 72 घंटे में उन्हें दुरुस्त कर दिया जायेगा. शाम में टीमें निकल कर दूसरे दिन समस्याओं से अवगत करायेंगी. खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए 40 टीमें एक्टिव हैं. मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर पहले ही खराब स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए एक्टिव टीमों को रवाना किया था. निगम के कार्यपालक अभियंता विद्युत बबलू कुमार को इन कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. निगम ने लोगों से स्ट्रीट लाइट संबंधित शिकायत 155304 पर करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है