मशाल पोर्टल पर जिले के 19 हजार विद्यार्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

मशाल -2024 योजना के तहत स्कूल स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता शुरू की गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 9:20 PM

-रजिस्ट्रेशन करने की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ायी गयी

-ठंड की वजह से स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता हुई रद्द

संवाददाता, पटना

मशाल -2024 योजना के तहत स्कूल स्तर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज के लिए स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता शुरू की गयी थी. लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल स्तर पर आयोजित की गयी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. विभाग की ओर से मशाल पोर्टल पर विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गयी है. इससे पहले मशाल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिये 29 दिसंबर से 9 जनवरी तक का समय दिया गया था. लेकिन विद्यालय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का मशाल पोर्टल पर निबंधन करने की गति अब भी काफी धीमी है. जिले के कक्षा छह से 12वीं के कुल 2.60 लाख विद्यार्थी हैं. लेकिन इनमें से मात्र 19,554 विद्यार्थियों का ही मशाल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है. राज्य में पटना जिला रजिस्ट्रेशन कराने के मामले पर 13वें स्थान पर हैं. वहीं सबसे कम अररिया जिले में मात्र 12,681 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन मशाल पोर्टल पर किया गया है. विभाग की ओर से जारी आदेश में 15 कहा गया कि स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए तिथि की घोषणा 15 जनवरी के बाद की जायेगी. स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद संकुल, प्रखंड और जिला स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.

राज्य के इन जिलों में इतने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन

जिला- मशाल पोर्टल पर रजिस्टर्ड विद्यार्थियों की संख्या

अररिया- 12681

अरवल- 4007

औरंगाबाद- 13978

बांका- 20340

बेगूसराय- 39128

भागलपुर- 27475

भोजपुर- 9057

बक्सर- 9317

दरभंगा- 19792

गया- 16686

गोपालगंज- 11304

जमुई- 10196

जहानाबाद- 5439

कैमूर- 12282

कटिहार- 9627

खगड़िया- 9062

किशनगंज- 6573

लखिसराय- 12323

मधेपुरा- 16257

मधुबनी- 17811

मुंगेर- 9319

मुजफ्फरपुर- 23697

नालंदा- 18058

नवादा- 9561

पश्चिम चंपारण- 15109

पटना- 19554

पूर्वी चंपारण- 36133

पूर्णिया- 35334

रोहतास- 22048

सहरसा- 6688

समस्तीपुर- 15507

सारण- 30848

शेखपुरा- 5956

शिवहर- 6884

सितामढ़ी- 14995

सिवान- 23959

सुपौल- 1905

वैशाली- 47475

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version