एचएम समेत सभी शिक्षक मिले गायब

बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण 2.50 में हुए निरीक्षण में विद्यालय था बंद : बीडीओ मामला तरैया के प्राथमिक विद्यालय, शीतलपुर का सभी शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण तरैया (सारण). प्रखंड क्षेत्र में विद्यालयों की स्थिति का जायजा लेना नवपदस्थापित बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने प्रारंभ कर दिया है. गुरुवार को किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:03 PM

बीडीओ ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण 2.50 में हुए निरीक्षण में विद्यालय था बंद : बीडीओ मामला तरैया के प्राथमिक विद्यालय, शीतलपुर का सभी शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण तरैया (सारण). प्रखंड क्षेत्र में विद्यालयों की स्थिति का जायजा लेना नवपदस्थापित बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार ने प्रारंभ कर दिया है. गुरुवार को किये गये औचक निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय, शीतलपुर के सभी शिक्षक गायब मिले. 2.50 बजे किये गये निरीक्षण में प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार सिंह समेत सभी सात शिक्षक समय से पूर्व ही विद्यालय बंद कर चले गये थे. बीडीओ ने बताया कि जब ग्रामीणों से पूछा गया कि विद्यालय कब से बंद है, तो ग्रामीणों ने बताया कि यह विद्यालय प्रतिदिन 12 बजे बंद हो जाता है. गुरुवार को भी 12 बजे के आसपास विद्यालय बंद कर शिक्षक गायब हो गये हैं. बीडीओ डॉ कुमार ने बताया कि सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वरीय पदाधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण नियमित किया जायेगा. कार्य में लापरवाही को कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version