सेटिंगबाज में दिखेगा रोमांस और एक्शन
लाइफ रिपोर्टर@पटनासेटिंग हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है. इन दिनों हर कोई कुछ पाने के लिए सेटिंग करने में ज्यादा ध्यान देते हैं. इस जमाने में ज्यादातर लोगों को सेटिंग करने में ही ज्यादा दिलचस्पी होती है. सेटिंग करने वालों के बारे में यह जानकारी मिली राजेंद्र पथ स्थित मां सूमरिया हॉल में, जहां […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनासेटिंग हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है. इन दिनों हर कोई कुछ पाने के लिए सेटिंग करने में ज्यादा ध्यान देते हैं. इस जमाने में ज्यादातर लोगों को सेटिंग करने में ही ज्यादा दिलचस्पी होती है. सेटिंग करने वालों के बारे में यह जानकारी मिली राजेंद्र पथ स्थित मां सूमरिया हॉल में, जहां गुरुवार को भोजपुरी फिल्म सेटिंग बाज के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. यह फिल्म अगले सप्ताह 28 नवंबर को बिहार में रिलीज हो रही है. इस अवसर पर फिल्म के निदेशक साकेत यादव, अभिनेता राहुल सिंह, अभिनेत्री अपूर्वा बीट और खलनायक बब्बन यादव मौजूद थे, जिन्होंने फिल्म की विशेष जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म में राहुल और अपूर्वा की रोमांटिक जोड़ी है. बिहार और मुंबई मे शुटिंग फिल्म के बारे में निदेशक ने बताया कि इस फिल्म में ऐसे लड़के की कहानी है, जो सब कुछ सेटिंग के माध्यम से पाना चाहता है. फिल्म में रोमांस और एक्शन खूब देखने को मिलेगा. वही अपूर्वा कहती हैं कि इस फिल्म में मेरा किरदार बाकी फिल्मों से अलग है. फिल्म में नेता बब्बन यादव खलनायक की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग की बात की जाये बिहार-झारखंड के अलावा मुंबई में भी हुई है. यह फिल्म नव निर्मल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बना है , जो मां केला देवी फिल्मस द्वारा तैयार किया गया है.