पिस्तौल का भय दिखा 2.80 लाख लूटे
बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम गोपालगंज. शहर के जादोपुर चौराहा स्थित छड़ कारोबारी से गुरुवार की देर शाम पिस्तौल का भय दिखा कर लुटेरे दो लाख 80 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और दुकान की चाबी लूट कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित पुलिस बल के साथ […]
बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम गोपालगंज. शहर के जादोपुर चौराहा स्थित छड़ कारोबारी से गुरुवार की देर शाम पिस्तौल का भय दिखा कर लुटेरे दो लाख 80 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और दुकान की चाबी लूट कर फरार हो गये. सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू कर दी. एसपी अनिल कुमार भी मौके पर पहुंचे और छापेमारी करने का निर्देश दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर के जादोपुर चौराहा स्थित छड़ के थोक कारोबारी मोहन अग्रवाल के पुत्र रोहित अग्रवाल शाम सात बजे अपनी दुकान को बंद कर जैसे ही बाइक चालू करना चाह रहे थे. तभी दो बाइक सवार छह अपराधी पहुंचे. पहुंचते ही पिस्तौल भिड़ा कर रुपये से भरा बैग, जिसमें लैपटॉप और दुकान की चाबी भी थी, लूट कर फिल्मी स्टाइल में भाग निकले.