फायरिंग से दहला इलाका

डॉक्टर दंपती व ग्रामीणों ने डकैतों को खदेड़ागोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के देउरवां गांव में साहस के दम पर डॉक्टर और उनकी पत्नी ने मिल कर डकैतों से लोहा लिया. डकैतों से भिड़ गये. जान की परवाह किये बिना डकैतों से मुठभेड़ कर लिया. उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. इस शोरगुल से आस-पड़ोस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

डॉक्टर दंपती व ग्रामीणों ने डकैतों को खदेड़ागोपालगंज. गोपालपुर थाना क्षेत्र के देउरवां गांव में साहस के दम पर डॉक्टर और उनकी पत्नी ने मिल कर डकैतों से लोहा लिया. डकैतों से भिड़ गये. जान की परवाह किये बिना डकैतों से मुठभेड़ कर लिया. उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया. इस शोरगुल से आस-पड़ोस के लोग भी उनका साथ देने लगे. ग्रामीण मिल कर डकैतों को काफी दूर तक खदेड़ते रहे. इस दौरान दोनों डकैतों के हमले से गंभीर रूप से डॉक्टर रामाकांत कुशवाहा तथा उनकी पत्नी सरोज देवी घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए गोरखपुर में भरती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, डकैतों ने वारदात के समय दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की, लेकिन इस दपंती की साहस के आगे उन्हें बिना डकैती किये भागना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version