मसौढ़ी की खबर….. सं / पेज 6
पैक्स चुनाव को बाधित करने के आरोप में प्राथमिकी मसौढ़ी . प्रखंड के तिनेरी पंचायत के पैक्स चुनाव के दौरान 10 नवंबर को मतदान को बाधित करने व एनएच-83 को जाम करने के खिलाफ मसौढ़ी थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराये गये हैं. बीडीओ कृष्ण मुरारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक बीते […]
पैक्स चुनाव को बाधित करने के आरोप में प्राथमिकी मसौढ़ी . प्रखंड के तिनेरी पंचायत के पैक्स चुनाव के दौरान 10 नवंबर को मतदान को बाधित करने व एनएच-83 को जाम करने के खिलाफ मसौढ़ी थाने में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराये गये हैं. बीडीओ कृष्ण मुरारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक बीते 10 नवंबर को तिनेरी स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प के बाद तिनेरी पंचायत के बसौर, धनौती व मदिया पर के करीब सौ अज्ञात ग्रामीणों ने तिनेरी गांव के सामने एनएच 83 को करीब तीन घंटे तक जाम कर वाहनों का परिचालन बाधित कर दिया था. इसके कारण अतिविशिष्ट लोगों, एंबुलेंस व विदेशी पर्यटक भी जाम में फंसे रहे और इससे राष्ट्र की छवि धूमिल हुई है. इधर धनरूआ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह बीते 10 नवंबर को तिनेरी में मतदान के लिए प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी मुकेश कुमार शर्मा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के मुताबिक पचास अज्ञात लोगों ने गोपालपुर मठ, बसौर, धनौती के अत्यंत कमजोर वर्ग व दलित समुदाय के मतदाताओं को मतदान शुरू होते ही धमकाना शुरू कर दिया. उनके साथ मारपीट की व महिला मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश कुमार के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभन दिया गया और दबाव बनाने की कोशिश की गयी. दोनों प्राथमिकी संबंधित अधिकारियों ने बीते बुधवार की देर शाम दर्ज करायी है.