अनुच्छेद 370 रोड़ा, पर सीधे हटाना नहीं चाहते : राजनाथ

लेह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रदेश इकाई के भारी विरोध के बाद भाजपा अब अनुच्छेद 370 के मुद्दे को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालती दिख रही है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरु वार को लेह की चुनावी रैली में अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर के विकास में रोड़ा बताया, लेकिन साथ ही जोड़ दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

लेह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रदेश इकाई के भारी विरोध के बाद भाजपा अब अनुच्छेद 370 के मुद्दे को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालती दिख रही है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरु वार को लेह की चुनावी रैली में अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर के विकास में रोड़ा बताया, लेकिन साथ ही जोड़ दिया कि भाजपा अनुच्छेद 370 पर केवल बहस कराना चाहती है, इस पर अंतिम फैसला लोगों पर छोड़ दिया जायेगा.अनुच्छेद 370 को विपक्षी दलों के मुद्दा बनाने पर राजनाथ ने कहा, ये लोग आपको अनुच्छेद 370 के नाम से डराते हैं. कहते हैं कि भाजपा 370 को खत्म कर देगी. चुनाव विकास के मुद्दे पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 राज्य की विकास की कई योजनाओं को लागू करने में बाधक है. अब इसकी उपयोगिता पर बहस की जरूरत है. राजनाथ ने आगे कहा कि हम अनुच्छेद 370 पर बहस चाहते हैं. इस पर किसी को क्यों एतराज होना चाहिए? क्या लोकतंत्र में लोगों को इस पर चर्चा का अधिकार नहीं है. लोग खुद फैसला करेंगे कि 370 उनके लिए कितना फायदेमंद है.गौरतलब है कि भाजपा की प्रदेश इकाई की तरफ से अनुच्छेद 370 को लेकर पार्टी पर भारी दवाब है. भाजपा उम्मीदवार डॉ हिना बट ने तो यहां तक कह डाला है कि अनुच्छेद 370 से छेड़छाड़ के खिलाफ वह बंदूक उठा लेंगी.उधर, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा के 370 पर बदले सुरों पर निशाना साधा है. बड़गाम जिले में बीरवाह विधानसभा क्षेत्र से परचा भरने के बाद उमर ने कहा कि जम्मू में वह अनुच्छेद 370 खत्म करने की बात करते हैं और घाटी में कहते हैं कि अगर लोग चाहेंगे तो यह जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version