profilePicture

झंझारपुर गये शादी में, इधर चोरों ने उड़ा लिये चार लाख के गहने

– सालिमपुर अहरा में शिक्षक के घर हुई घटना – 10 हजार नकद समेत किचन तक के सामान की चोरी संवाददाता, पटनाकदमकुआं थाने के सालिमपुर अहरा में रहनेवाले शिक्षक चंद्र नारायण दास के आवास का ताला काट कर चोरों ने चार लाख के गहने, दस हजार नकद व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. चोरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

– सालिमपुर अहरा में शिक्षक के घर हुई घटना – 10 हजार नकद समेत किचन तक के सामान की चोरी संवाददाता, पटनाकदमकुआं थाने के सालिमपुर अहरा में रहनेवाले शिक्षक चंद्र नारायण दास के आवास का ताला काट कर चोरों ने चार लाख के गहने, दस हजार नकद व अन्य कीमती सामान चुरा लिये. चोरों ने बुधवार की देर रात उस समय घटना को अंजाम दिया, जब श्री दास अपनी पत्नी रंभा देवी व पुत्र मनीष कुमार के साथ अपने भगीने की बेटी की शादी में भाग लेने के लिए झंझारपुर गये हुए थे. उनके पड़ोसियों ने आवास के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा, तो उन्हें फोन से घटना की जानकारी दी. गुरुवार को श्री दास अपने पूरे परिवार के साथ आवास पर पहुंचे, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. उसमें रखे करीब चार लाख के गहने, कीमती सामान, तीन सिलिंडर, इनवर्टर, बैटरी व किचन में उपयोग किये जानेवाले तमाम सामान गायब थे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. चंद्र नारायण दास हिलसा में विधा ज्योति स्कूल में विज्ञान के शिक्षक हैं. वे लोग संजय व सुनील के मकान में किरायेदार के रूप में कई वर्षों से रह रहे हैं. पड़ोसी के मेन गेट को पहले किया लॉक फिर की चोरी चोरों ने उनके फ्लैट के सामनेवाले पड़ोसी व इंजीनियर देवेंद्र प्रसाद के फ्लैट के मुख्य दरवाजे को भी बाहर से लॉक कर दिया और फिर घटना को अंजाम दिया. सुबह में देवेंद्र प्रसाद की पत्नी जब उठी, तो बाहर से उनकी कुंडी लगी थी. इस पर उन्होंने फोन कर अपने अन्य पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version