बोरिंग रोड चौराहे पर सुबह में पिटाया, तो शाम में पीट लिया बदला

संवाददाता, पटना बोरिंग रोड चौराहे पर सुबह में एक छात्र को बीच रोड पर पीटा, तो शाम में उसने अपने साथियों के साथ बदला ले लिया. मामला एक कोचिंग के पास का है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 10:02 PM

संवाददाता, पटना बोरिंग रोड चौराहे पर सुबह में एक छात्र को बीच रोड पर पीटा, तो शाम में उसने अपने साथियों के साथ बदला ले लिया. मामला एक कोचिंग के पास का है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. सूत्रों के अनुसार श्रीकृष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड चौराहे के समीप दो दर्जन की संख्या में रहे युवकों ने कोचिंग से पढ़ाई कर निकले एक छात्र की बीच सड़क पर ही जम कर पिटाई कर दी. इसमें उस छात्र के कपड़े फट गये और काफी चोटें आयीं. अचानक हुए इस घटना के बाद सड़क पर भगदड़ की स्थिति हो गयी. जानकारी मिलने पर श्रीकृष्णापुरी थाने की पुलिस तुरंत ही पहुंच गयी, तो सब इधर-उधर भागने लगे. इधर शाम में उक्त कोचिंग के पास एक बार फिर हंगामा मच गया. पीटे गये युवक ने शाम में अपने अन्य साथियों को बुला लिया और सभी उस छात्र का कोचिंग से निकलने का इंतजार कर रहे थे. वह जैसे ही निकला, वैसे ही उन पर हमला कर दिया गया और लात-मुक्कों की बौछार कर दी गयी. उसे करीब पांच मिनट तक पीटते रहे. पुलिस आयी, तो सभी भाग खड़े हुए. वहीं श्रीकृष्णापुरी पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार का मामला नहीं दर्ज कराया गया है. आपसी वर्चस्व को लेकर भिड़ रहे छात्र इन दिनों बोरिंग रोड चौराहे पर आपसी वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुटों में लगातार मारपीट की घटना सामने आ रही है. इस तरह की घटनाएं आमतौर पर शाम में हो रही हैं. खासकर कोचिंग से बाहर निकलने के दौरान ज्यादा मारपीट की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. दो दिन पहले भी एक मॉल परिसर में भी एक दर्जन युवकों ने एक छात्र की पिटाई कर दी थी. मॉल के गार्ड ने जब खदेड़ा, तो वे लोग भागे.

Next Article

Exit mobile version