आज शहर में होंगी अदिति सिंह शर्मा
पटनात्ररॉयल स्टैग एमटीवी अनप्लग्ड द्वारा म्यूजिक सेनसेशन का आयोजन आज पटना क्लब में 21 नवंबर को शाम 7 बजे होगा. इस मौके पर आली रे, मैं हीरोइन हूं, छूमंतर, धूम मचा ले जैसे गीतों को गानेवाली गायिका अदिति सिंह शर्मा मौजूद रहेंगी. पटना क्लब में शाम के वक्त ये अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी. अदिति […]
पटनात्ररॉयल स्टैग एमटीवी अनप्लग्ड द्वारा म्यूजिक सेनसेशन का आयोजन आज पटना क्लब में 21 नवंबर को शाम 7 बजे होगा. इस मौके पर आली रे, मैं हीरोइन हूं, छूमंतर, धूम मचा ले जैसे गीतों को गानेवाली गायिका अदिति सिंह शर्मा मौजूद रहेंगी. पटना क्लब में शाम के वक्त ये अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी. अदिति ने अभी तक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में गाना गाया है. उन्होंने 2014 में डर@द मॉल, बेवकूफियां, 2 स्टेट्स, हॉलिडे, रोअर फिल्म में गाना गाया है.