हर माह पंचायत सरकार भवनों की होगी समीक्षा

पटना. पंचायत सरकार भवन सहित पंचायत की अन्य योजनाओं की हर माह राज्य स्तरीय समीक्षा की जायेगी. समीक्षा बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसकी बैठक 26 नवंबर को पटना में आयोजित की गयी है, जिसमें सभी तरह की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:02 PM

पटना. पंचायत सरकार भवन सहित पंचायत की अन्य योजनाओं की हर माह राज्य स्तरीय समीक्षा की जायेगी. समीक्षा बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसकी बैठक 26 नवंबर को पटना में आयोजित की गयी है, जिसमें सभी तरह की योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. समीक्षा के बाद पता चलेगा कि राज्य में किस योजना की क्या स्थिति है. पंचायती राज विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिलों को भेजे गये निर्देश में बताया गया है कि सभी जिलों से अपने जिले में किये जा रहे कार्यों की अद्यतन प्रगति की रिपोर्ट के साथ उपस्थित हो. इसके लिए हर जिले में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की स्थिति, उसके लिए भूमि की उपलब्धता, अति पिछड़ा क्षेत्र अनुदान, 13 वें व 14 वें वित्त आयोग की समीक्षा, पंचायती राज विभाग द्वारा जिलों को दी गयी राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा भ्रमण व बैठक की समीक्षा, पंचायतों में कंप्यूटर की उपलब्धता, पंचायत भवन की स्थिति, ग्राम कचहरी द्वारा लिये गये फैसले की संख्या की भी समीक्षा की जायेगी. वैसे मुखिया जो साक्षर नहीं हैं, प्रखंडों में कंप्यूटर की संख्या और वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 के राशि निकासी और खर्च की स्थिति की जानकारी विभाग को देने को कहा गय है.

Next Article

Exit mobile version