केंद्रीय मंत्रियों के निजी स्टाफ को शाखा भेजना गलत : राजद
पटना. राजद ने केंद्रीय मंत्रियों के निजी स्टाफ को आरएसएस की शाखाओं में प्रति सप्ताह भेजने पर आपत्ति जतायी है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, सतीश पासवान, उपाध्यक्ष सीताराम अकेला एवं चितरंजन गगन ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. नागपुर एवं […]
पटना. राजद ने केंद्रीय मंत्रियों के निजी स्टाफ को आरएसएस की शाखाओं में प्रति सप्ताह भेजने पर आपत्ति जतायी है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, सतीश पासवान, उपाध्यक्ष सीताराम अकेला एवं चितरंजन गगन ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आरएसएस के एजेंडे को लागू करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है. नागपुर एवं झंडेवालान जा कर केंद्रीय मंत्रियों ने दिये गये टास्क के मुताबिक काम करना शुरू कर दिया है. इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के क्रम में शाखाओं में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा अपने निजी स्टाफ को हर रविवार को सम्मिलित होने का निर्देश दिया गया है.