नाड़ी परीक्षा कैंप आज से

पटना. आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान से नाड़ी परीक्षा शिविर 21 से 25 नवंबर तक लगाया जायेगा. कृष्णापुरी स्थित चिल्ड्रेन पार्क के सामने सिग्नेट आयुर्वेद में लगने वाले इस शिविर में आयुर्वेद एवं नाड़ी विशेषज्ञ बेंगलुरु आश्रम के डॉ सुनील त्रिपाठी नाड़ी देख कर लोगों के जटिल रोगों का उपचार करेंगे. संयोजक एस एन प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 11:02 PM

पटना. आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान से नाड़ी परीक्षा शिविर 21 से 25 नवंबर तक लगाया जायेगा. कृष्णापुरी स्थित चिल्ड्रेन पार्क के सामने सिग्नेट आयुर्वेद में लगने वाले इस शिविर में आयुर्वेद एवं नाड़ी विशेषज्ञ बेंगलुरु आश्रम के डॉ सुनील त्रिपाठी नाड़ी देख कर लोगों के जटिल रोगों का उपचार करेंगे. संयोजक एस एन प्रसाद ने बताया कि डॉ त्रिपाठी पिछले 16 महीने से प्रत्येक माह आ कर इलाज कर रहे हैं. पंजीकरण के लिए मोबाइल 9334485425 व 8409650027 पर संपर्ककिया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version