चौथे दिन भी अनशन पर बैठी रही कस्तूरबा गांधी बालिका संघ की महिलाएं
फोटो संवाददाता, पटना बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से आर ब्लॉक चौराहे पर आयोजित धरना चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. सितंबर 2007 के बाद बहाल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मियों की सेवा नियमित करने, छंटनी वापस लेने, छंटनीग्रस्त कर्मियों से 80 रुपये की मजदूरी देकर काम लेना बंद करने […]
फोटो संवाददाता, पटना बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से आर ब्लॉक चौराहे पर आयोजित धरना चौथे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. सितंबर 2007 के बाद बहाल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मियों की सेवा नियमित करने, छंटनी वापस लेने, छंटनीग्रस्त कर्मियों से 80 रुपये की मजदूरी देकर काम लेना बंद करने व कार्यरत कर्मियों का जनवरी 2014 से बकाया मानदेय राशि का भुगतान करने संबंधी मांगों को लेकर अनशन पर बैठी महिलाएं सामूहिक रूप से डटी रही.अनशन पर बैठी महिलाओं ने मांगें पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के महासचिव कुमारी विद्यावती सिंह ने बताया कि मांगों को पूरा कराने के संबंध में जिले से आयी महिलाएं लगातार तीसरे दिन अनशन पर बैठी हैं. इनमें नीतू देवी, रंजना कुमारी बबीता कुमारी, अमृता कुमारी, ममता कुमारी, संगीता कुमारी समेत अन्य शामिल रही.