अनिवार्य. गांधी मैदान में कल से होगा भागवत कथा का आयोजन
फोटो – मथुरा के धर्म देव महाराज सात दिनों तक करेंगे प्रवचन संवाददाता, पटनागांधी मैदान में शनिवार से भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है. 22 से 28 नवंबर तक चलनेवाली इस कथा को विस्तार से वर्णन मथुरा से आये स्वामी धर्मदेव महाराज करेंगे. यह कहना है गोपाल दास प्रभात का. गुरुवार को […]
फोटो – मथुरा के धर्म देव महाराज सात दिनों तक करेंगे प्रवचन संवाददाता, पटनागांधी मैदान में शनिवार से भागवत कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है. 22 से 28 नवंबर तक चलनेवाली इस कथा को विस्तार से वर्णन मथुरा से आये स्वामी धर्मदेव महाराज करेंगे. यह कहना है गोपाल दास प्रभात का. गुरुवार को बाकरगंज स्थित डुंडा शाही कॉम्पलेक्स में सनातन नवनिर्माण ट्रस्ट की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें गोपाल दास ने कहा कि गांधी मैदान में मृत लोगों की आत्मा की शांति व शुद्धीकरण और गौ वंश का अस्तित्व कायम करने के लिए भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि राजधानी समेत पूरे बिहार में शुद्ध गाय नहीं मिलती इसकी पहचान के लिए और वृंदावन से 108 गायें लायी जा रही हैं. गाय का निवास स्थान नौबतपुर के तरेतपाली और पटना में रहेगा. इसके लिए नगर-निगम से लाइसेंस लेने की बात चल रही है. गाय लाने का मेन मकसद लोगों में गौ सेवा के प्रति जागरूक करना है. वहीं संजय कुमार शर्मा ने कहा कि 108 गौ कलश की स्थापना के साथ श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत होगी. इस मौके पर सुनील कुमार, रविकांत वर्मा आदि लोग शामिल थे.