हस्ताक्षर अभियान से जुड़ीं 500 महिलाएं
पटना. कार्य स्थलों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले से निबटने के लिए निर्भया वीमेंस नेटवर्क की ओर से हस्ताक्षर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत राजधानी के अलग-अलग जगहों स्टेशन रोड, डाकबंगला चौराहा, बांकीपुर हाई स्कूल, पुस्तक मेला समेत कई जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इनमें करीब 500 लोग […]
पटना. कार्य स्थलों पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले से निबटने के लिए निर्भया वीमेंस नेटवर्क की ओर से हस्ताक्षर अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसके तहत राजधानी के अलग-अलग जगहों स्टेशन रोड, डाकबंगला चौराहा, बांकीपुर हाई स्कूल, पुस्तक मेला समेत कई जगहों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इनमें करीब 500 लोग शामिल हुए. इसके जरिये लोगों को कार्य स्थलों पर होनेवाले हिंसा से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी. यौन उत्पीड़न कानून 2013 के बारे में लोगों को जानकारी दी देने का काम कर रही वीमेंस नेटवर्क की अध्यक्ष शिवानी चौधरी ने बताया कि अभी कई संगठनों में काम रही महिलाओं को इसके बारे में जानकारी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि महिला जागरण केंद्र की ओर से अब तक 25 कार्य स्थलों पर कमेटी का निर्माण करवाया गया है.