शराब के नशे में गार्ड ने किया हंगामा,असंपा
संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के जीपीओ गोलंबर पर गार्ड देवी दयाल पांडे (बक्सर) ने शराब के नशे में घुत्त हो कर अपने राइफल को नचाते हुए हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने देवी दयाल को पकड़ लिया और कोतवाली थाने ले आयी. पुलिस ने उसकी राइफल को जब्त कर लिया है. […]
संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के जीपीओ गोलंबर पर गार्ड देवी दयाल पांडे (बक्सर) ने शराब के नशे में घुत्त हो कर अपने राइफल को नचाते हुए हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने देवी दयाल को पकड़ लिया और कोतवाली थाने ले आयी. पुलिस ने उसकी राइफल को जब्त कर लिया है. जहां उसका सारा नशा उतर गया और पुलिस से माफी मांगने लगा. कोतवाली पुलिस के अनुसार उसके राइफल के लाइसेंस को रद्द करने के लिए अनुशंसा की जायेगी.