संगत के लिए गंगा तट पर बनेगा पंडाल

पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी , 2017 को होनेवाले गुरु महाराज के 350 वें प्रकाश उत्सव में शामिल होने आयी संगत के लिए आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण पंडाल का निर्माण गंगा तट पर कराया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 8:35 AM

पटना सिटी : सिखों के दशमें गुरु गोविंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में पांच जनवरी , 2017 को होनेवाले गुरु महाराज के 350 वें प्रकाश उत्सव में शामिल होने आयी संगत के लिए आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण पंडाल का निर्माण गंगा तट पर कराया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए वरीय उपाध्यक्ष आरएस जीत ने बताया कि कंगन घाट गुरुद्वारे से लेकर पूरब की तरफ गंगा तट पर परती 50 एकड़ जमीन अस्थायी तौर तीन माह के लिए सरकार से ली जायेगी.

इसी में योजनाओं को मूर्त रूप देना है. उपाध्यक्ष के अनुसार वैशाली जिला के अधीन आनेवाली इस जमीन को प्रबंधक कमेटी को अस्थायी तौर पर उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी , पटना ने वैशाली के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. उपाध्यक्ष ने बताया कि उक्त जमीन पर प्रबंधक कमेटी के द्वारा गुरुपर्व के दौरान 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच उपयोग किया जायेगा. संगत को रहने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त पंडाल बनाया जायेगा. इसमें शौचालय व बाथरूम के साथ रहने की भी सुविधा होगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगेगा, सुरक्षा प्रहरी तैनात रहेंगे, लंगर की व्यवस्था होगी. भजन-कीर्तन समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान भी पंडाल में चलेंगे तख्त साहिब में मत्था टेकने के लिए आनेवाली संगत को जत्थों में छोड़ा जायेगा, ताकि एक साथ भीड़ न बढ़े. पर्यटन विभाग ने भी लाइटिंग में सहयोग की व्यवस्था की है. गुरु पर्व की तैयारियों को लेकर कमेटी राज्य सरकार के साथ अन्य विकास योजनाओं पर भी काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version