पटना: बिजली नहीं होने से राज्य में 35 फीसदी कोल्ड स्टोरेज बंद हैं. राज्य में 354 कोल्ड स्टोरेज हैं, इनमें 120 बंद हो चुके हैं.
इसकी वजह से प्रोत्साहन के बावजूद नये कोल्ड स्टोरेज की स्थापना करने में लोग कम रुचि ले रहे हैं. कई लोग इनका उपयोग गोदाम के रूप में करने लगे हैं. जिन इलाकों में कोल्ड स्टोरेज बंद रह रहे हैं. उन इलाकों के किसानों के लिए फल-सब्जी अधिक दिनों तक सुरक्षित रख पाना मुश्किल हो गया है.
तीन वर्षो से कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार 40 प्रतिशत अनुदान दे रही है. शेष 60 फीसदी राशि बैंक से लोन के तौर पर मिल जा रही है. सरकार ने अब तक इस मद में 27 कोल्ड स्टोरेज को अनुदान दिया है. इनमें से पांच के निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं. लगभग 57 फीसदी कोल्ड स्टोरेज मालिक बैंकों का लोन नहीं चुका पा रहे हैं.