कैंपस : नोट्रेडेम एकेडमी में 11वीं में 192 छात्राओं का हुआ चयन
शहर के पाटलिपुत्र स्थित नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से शनिवार को 11वीं में एडमिशन के लिए चयनित छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है.
संवाददाता, पटना शहर के पाटलिपुत्र स्थित नोट्रेडेम एकेडमी की ओर से शनिवार को 11वीं में एडमिशन के लिए चयनित छात्राओं की सूची जारी कर दी गयी है. स्कूल की ओर से 11वीं के सत्र 2024-25 में कुल 192 छात्राओं का चयन किया गया है. इसमें साइंस स्ट्रीम में 72, कॉमर्स स्ट्रीम में 41 और आर्ट्स स्ट्रीम में 79 छात्राओं का चयन किया गया है. स्कूल की ओर से चयनित कैंडिडेट की ए़डमिशन की तिथि और समय की भी जानकारी साझा कर दी गयी है. साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों का एडमिशन 20 और 21 मई को सुबह आठ बजे से शुरू किया जायेगा. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों का एडमिशन 22 मई को और आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों का एडमिशन 23 और 24 मई को लिया जायेगा. साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों से एडमिशन व एक साल की फीस 81,730 रुपये एडमिशन के समय ली जायेगी. वहीं कॉमर्स में एडमिशन के लिए 75, 130 रुपये और आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन के लिए 75,130 रुपये लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है