कंसेंट्रेशन से सीखेंगे आर्ट ऑफ लिविंग

लाइफ रिपोर्टर @ पटनाहमारी एकाग्रता हमें ऊंचाइयों तक ले जा सकती है. यह बात शुक्रवार को मगध महिला कॉलेज में डीयू के श्रीराम कॉलेज के आर्ट ऑफ लिविंग के फैकल्टी नवनीत निलेंदास ने कंसेंट्रेशन पर लेक्चर में कही. उन्होंने कहा कि हर काम को करने के लिए उसमें एकाग्र होना जरूरी है. एकाग्रता से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटनाहमारी एकाग्रता हमें ऊंचाइयों तक ले जा सकती है. यह बात शुक्रवार को मगध महिला कॉलेज में डीयू के श्रीराम कॉलेज के आर्ट ऑफ लिविंग के फैकल्टी नवनीत निलेंदास ने कंसेंट्रेशन पर लेक्चर में कही. उन्होंने कहा कि हर काम को करने के लिए उसमें एकाग्र होना जरूरी है. एकाग्रता से ही सफलता हासिल होती है. उन्होंने कहा सक्सेस लाइफ स्कील, शांत दिमाग और मेडिटेशन से आती है. अपने मन को एकाग्र करने के लिए हमें इन सभी चीजों को अपने अंदर पैदा करना जरूरी है. इस सेशन में लगभग 100 स्टूडेंट्स और प्रोफेसर मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version