ओबामा को गणतंत्र दिवस समारोह के होंगे मुख्य अतिथि
पीएम मोदी का न्योता स्वीकारा, पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगेनयी दिल्ली/वाशिंगटन : भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को 2015 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया, जिसे अमेरिकी नेता ने स्वीकार कर लिया है. मोदी ने ट्वीट किया, इस […]
पीएम मोदी का न्योता स्वीकारा, पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगेनयी दिल्ली/वाशिंगटन : भारत ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को 2015 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का न्योता दिया, जिसे अमेरिकी नेता ने स्वीकार कर लिया है. मोदी ने ट्वीट किया, इस गणतंत्र दिवस, एक दोस्त के यहां होने की उम्मीद है…राष्ट्रपति ओबामा को मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह की शोभा बढ़ाने का न्योता दिया है. ओबामा की स्वीकारोक्ति की पुष्टि करते हुए राष्ट्रपति की यात्रा पर प्रेस सचिव ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर राष्ट्रपति नयी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने जनवरी, 2015 में भारत जायेंगे. यह पहला मौका होगा, जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का गौरव मिलेगा,, जो भारतीय संविधान के लागू होने का पर्व है. राष्ट्रपति अमेरिका..भारत सामरिक भागीदारी को मजबूत करने और इसका विस्तार करने के लिए प्रधानमंत्री और भारतीय अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.” मोदी सितंबर में वाशिंगटन में राष्ट्रपति ओबामा से मिले थे और दोनो नेताओं ने लगातार दो दिन तक बात की थी. इस महीने के शुरूमें मोदी म्यांमार में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में ओबामा से मिले थे. ओबामा मोदी को ‘ए मैन ऑफ एक्शन’ कह कर उनकी प्रशंसा कर चुके हैं.