रिपोर्ट कार्ड पर राजद में असमंजस

संवाददाता, पटनामहागंठबंधन में आने के बाद राजद में जीतन राम मांझी सरकार के इस वर्ष रिपोर्ट कार्ड जारी करने को लेकर असमंजस बना हुआ है. इस बात पर राजद के पदाधिकारी मौन हो जाते हैं. रिपोर्ट कार्ड जारी होगा, या नहीं होगा तो कब होगा, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाते. वर्ष 2005 से बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 10:02 PM

संवाददाता, पटनामहागंठबंधन में आने के बाद राजद में जीतन राम मांझी सरकार के इस वर्ष रिपोर्ट कार्ड जारी करने को लेकर असमंजस बना हुआ है. इस बात पर राजद के पदाधिकारी मौन हो जाते हैं. रिपोर्ट कार्ड जारी होगा, या नहीं होगा तो कब होगा, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाते. वर्ष 2005 से बिहार की सत्ता से दूर रहनेवाले राजद पहले एनडीए और बाद में जदयू सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड के खिलाफ अपना रिपोर्ट कार्ड जारी करता है. अब तो राजद के सामने महागंठबंधन धर्म का संकट आ फंसा है. राजद को समर्थन देते वक्त विधानसभा में पार्टी के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा था कि सरकार को धर्मनिरपेक्षता को लेकर समर्थन दिया गया है. जहां पर आवश्यकता होगी वहां पर सरकार को आगाह करने का काम भी पार्टी करेगी. पिछले वर्ष तो नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के रिपोर्ट कार्ड के बाद राजद और कांग्रेस ने अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया था. उस रिपोर्ट कार्ड में सरकार को सब्जेक्टली फेल बताया गया था. अब इस साल गंठबंधन धर्म के कारण राजद व कांग्रेस दोनों मौन हैं.

Next Article

Exit mobile version