बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी टॉल फ्री नंबर पर करें शिकायत
संवाददाता, पटना दूरसंचार विभाग/बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभ के त्वरित भुगतान के लिए संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय, दूरसंचार विभाग कार्य कर रहा है. इसके लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह नंबर 18003456183 है. इस पर जानकारी के साथ शिकायत कर सकते हैं. ये बातें संचार लेखा नियंत्रक संजीव कुमार […]
संवाददाता, पटना दूरसंचार विभाग/बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति लाभ के त्वरित भुगतान के लिए संचार लेखा नियंत्रक कार्यालय, दूरसंचार विभाग कार्य कर रहा है. इसके लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. यह नंबर 18003456183 है. इस पर जानकारी के साथ शिकायत कर सकते हैं. ये बातें संचार लेखा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.इ-पेमेंट सुविधा की शुरुआत : वर्तमान में बिहार दूरसंचार परिमंडल में लगभग 10,000 पेंशनर/पारिवारिक पेंशन एवं 5,000 सरकारी सेवक कार्यरत हैं. पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों की सुविधा के लिए इ-पेमेंट की शुरुआत की गयी है. ताकि वे अपना सेवानिवृत्ति उपादान, पेंशन सारांशी करण व जीपीएफ के लाभों का भुगतान सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद प्राप्त कर सकें. यह कार्यालय तिमाही आधार पर पेंशन अदालत का भी आयोजन करता है.लाइसेंस फीस से 400 करोड़ का लक्ष्य : श्री सिंह ने कहा कि इस कार्यालय ने लाइसेंस फीस व स्पेक्ट्रम चार्जेज के रूप में बीएसएनएल सहित विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से लगभग 320 करोड़ के राजस्व की राशि वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्राप्त की. वर्तमान वित्तीय वर्ष में 400 करोड़ रुपये तक का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर संयुक्त नियंत्रक एससी झा, उपनियंत्रक सीपी सिंह, उपनियंत्रक आरआर पासवान उपस्थित थे.