अनशन पर बैठी महिलाओं की नहीं सुध ले रही सरकार
– पांचवें दिन भी अनशन पर बैठी रही महिलाएंसंवाददाता, पटना बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से आर ब्लॉक चौराहे पर आयोजित धरना पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. सितंबर, 2007 के बाद बहाल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मियों की सेवा नियमित करने, छंटनी वापस लेने, छंटनीग्रस्त कर्मियों से 80 रुपये […]
– पांचवें दिन भी अनशन पर बैठी रही महिलाएंसंवाददाता, पटना बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से आर ब्लॉक चौराहे पर आयोजित धरना पांचवें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. सितंबर, 2007 के बाद बहाल कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मियों की सेवा नियमित करने, छंटनी वापस लेने, छंटनीग्रस्त कर्मियों से 80 रुपये की मजदूरी देकर काम लेना बंद करने व कार्यरत कर्मियों का जनवरी, 2014 से बकाया मानदेय राशि का भुगतान करने संबंधी मांगों को लेकर अनशन पर बैठी महिलाएं सामूहिक रूप से डटी रही. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की संयोजिका योगिता टैगोर ने बताया कि मांगों को पूरा कराने के संबंध में जिले से आयीं महिलाएं लगातार अनशन पर बैठी हैं. बावजूद इसके सरकार द्वारा अब तक कोई सुध नहीं ली गयी है. ऐसे में संघ द्वारा मांगंे पूरा होने तक अनशन पर बैठे रहने का निर्णय लिया गया है.