आज तक नर्सें करेंगी सरकार के निर्णय का इंतजार स्वास्थ्य मंत्री के घर के सामने करेगी आमरन अनशन
पटना. एसएससी रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद पीएमसीएच परिसर में हड़ताल पर बैठी अनुबंध पर बहाल नर्सों ने शनिवार तक सरकार के निर्णय का इंतजार करने की बात कहीं हैं. वरना रविवार से स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के आवास पर आमरण अनशन पर बैठ जायेंगी. हड़ताल पर बैठे नर्सों ने कहा है कि हम अस्पताल […]
पटना. एसएससी रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद पीएमसीएच परिसर में हड़ताल पर बैठी अनुबंध पर बहाल नर्सों ने शनिवार तक सरकार के निर्णय का इंतजार करने की बात कहीं हैं. वरना रविवार से स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के आवास पर आमरण अनशन पर बैठ जायेंगी. हड़ताल पर बैठे नर्सों ने कहा है कि हम अस्पताल के काम को बाधित नहीं कर रहे हैं. लेकिन, सरकार हमारी मांगों को सुनने को तैयार नहीं है. अब शनिवार को पूरे बिहार की नर्सें पीएमसीएच में आयेंगी और उसके बाद आर-पार की लड़ाई होगी. ए ग्रेड नर्स एसोसिएशन की महासचिव प्रमिला कुमार ने कहा कि सरकार हमारी मांगों को सुनना नहीं चाहती है. ऐसे में हमलोगों के पास कोई रास्ता नहीं बच रहा हैं. अब हमलोग स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर अनशन करेंगे. इसके बाद सरकार को जो करना होगा करें. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि अभी नर्सों के मामले में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. उनलोगों को हड़ताल वापस लेने को कहा गया है. हम उनकी मांगों को नियमानुसार पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं.