बाढ़ में मां-बेटे का अपहरण
बाढ़: आपसी विवाद में कुछ लोगों ने बिहारशरीफ से जगदंबा मंदिर , करौटा जा रही वीणा देवी व उसके पुत्र अभिमन्यु को अपहृत कर बाढ़ थाने के सोइमा गांव में बंधक बनाये रखा. मंगलवार की सुबह महिला अपहर्ताओं के चंगुल से निकल कर बाढ़ थाने पहुंची और घटना की जानकारी देते हुए पुत्र को बरामद […]
बाढ़: आपसी विवाद में कुछ लोगों ने बिहारशरीफ से जगदंबा मंदिर , करौटा जा रही वीणा देवी व उसके पुत्र अभिमन्यु को अपहृत कर बाढ़ थाने के सोइमा गांव में बंधक बनाये रखा.
मंगलवार की सुबह महिला अपहर्ताओं के चंगुल से निकल कर बाढ़ थाने पहुंची और घटना की जानकारी देते हुए पुत्र को बरामद करने की गुहार लगायी. बाढ़ पुलिस ने महिला के बताये गये ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन न तो आरोपित पकड़ाये और नहीं पुत्र को बरामद किया जा सका. पीड़िता ने बताया कि वह 22 जून को अपने पुत्र के साथ बिहारशरीफ से करौटा जीप से जा रही थी.
इस बीच हरनौत के पास सोइमा के कुछ लोगों ने पानी पिलाने के बहाने दोनों को बंधक बना कर भूसे के कमरे में रख दिया. किसी प्रकार बीती रात वह घर से निकलने में सफल हो गयी और बाढ़ थाने में पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी. पीड़िता के मुताबिक इस घटना के पीछे उसके भाई अनिल पासवान के ससुराल के लोग हैं.