जेलर व सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
दो युवकों को गाड़ी से कुचलने के बाद भाग रहे थे मोटरसाइकिल पर सवार थे दोनों युवक, हालत चिंताजनक जेलर की गाड़ी को आक्रोशित लोगों ने पीछा कर घेराजेलर के आवास के पास लोगों की उमड़ गयी भीड़प्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण)मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार कर भाग रहे मंडल कारा, औरंगाबाद के जेलर शैलेंद्र […]
दो युवकों को गाड़ी से कुचलने के बाद भाग रहे थे मोटरसाइकिल पर सवार थे दोनों युवक, हालत चिंताजनक जेलर की गाड़ी को आक्रोशित लोगों ने पीछा कर घेराजेलर के आवास के पास लोगों की उमड़ गयी भीड़प्रतिनिधि, औरंगाबाद (ग्रामीण)मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार कर भाग रहे मंडल कारा, औरंगाबाद के जेलर शैलेंद्र कुमार व सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह को आक्रोशित लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. शहर के बाला पोखर के रहनेवाले युवक गुड्डू कुमार व न्यू एरिया मुहल्ले के युवक संदीप कुमार सिंह एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे. जेके होटल के पास जैसे ही पहुंचे कि जेलर की गाड़ी ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी व दोनों युवकों को कुचलते हुई भाग निकली. पुलिस के पहुंचने तक छिप गये जेलर व सिपाहीइस घटना से आक्रोशित लोगों ने गाड़ी का पीछा किया और अनुग्रह मध्य विद्यालय के पास गाड़ी को घेर लिया. जेलर व गाड़ी चला रहे सिपाही को पीटना शुरू कर दिया. भीड़ दोनों को पीटते हुए घटनास्थल तक ले गयी. सूचना मिलने पर जब तक नगर थाने की पुलिस पहुंची तब तक दोनों कहीं छिप गये. इधर, गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. नगर थाने की पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. जेलर के नागा बिगहा स्थित आवास के पास लोगों की भीड़ लगी रही.