अगवा आटा व्यवसायी बरामद

पटना: अपहृत आटा व्यवसायी अभय सिंह व उसके मैनेजर चंद्रकांत सिंह को पुलिस ने मंगलवार को पूर्णिया के सहायक खजांची थाने के होटल होली डे इन से बरामद कर लिया. इन दोनों को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने बिंदु सिंह के सात गुर्गो को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को 19 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

पटना: अपहृत आटा व्यवसायी अभय सिंह व उसके मैनेजर चंद्रकांत सिंह को पुलिस ने मंगलवार को पूर्णिया के सहायक खजांची थाने के होटल होली डे इन से बरामद कर लिया. इन दोनों को अगवा करने के आरोप में पुलिस ने बिंदु सिंह के सात गुर्गो को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को 19 जून को आलमगंज थाने की बजरंगपुरी से अगवा किया गया था.

इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, 33 सिम कार्ड, प्रेस लिखा एक पहचानपत्र, पांच बैंक पासबुक, 30 पासपोर्ट साइज फोटो, दो नंबर प्लेट (यूपी के), एक बोलेरो, तीन वोटर आइ कार्ड, तीन पैन कार्ड, अपहृत का एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में छोटू उर्फ शिवम (गंधार, घोसी, जहानाबाद), सोनू कुमार (लक्ष्मीपुर, सकरा, मुजफ्फरपुर), दिलीप कुमार (सुभाष नगर, के हाट, पूर्णिया), मुन्ना कुमार उर्फ अरमान (बांस बिगहा, धनरुआ), अलंकार कुमार उर्फ आदित्य (महसौरा, रामगढ़, लखीसराय), धीरज राय (तेलगी, खड़ीक बाजार, भागलपुर) व अभिषेक सिन्हा उर्फ बिट्ट (भट्ठा बाजार, सहायक खजांची, पूर्णिया) शामिल हैं.

लगायी गयी थीं दो टीमें
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की दो टीमों को लगाया गया. पुलिस ने सबसे पहले पत्रकार नगर इलाके से छोटू उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया. उसके पास से लोडेड पिस्टल व अपहृत व्यवसायी की मोटरसाइकिल मिली. बाद में छोटू की निशानदेही पर पुलिस ने पूर्णिया में छापेमारी कर होटल होली डे इन से अपहृत व्यवसायी व मैनेजर को बरामद कर लिया. साथ ही मौके से पुलिस ने छह अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

सिम बदल-बदल कर बात
गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बेऊर जेल में बंद बिंदु सिंह ने अपहरण की साजिश रची थी. फिरौती मांगने के लिए अपराधी सिम बदल-बदल कर इस्तेमाल कर रहे थे. इनके पास से बरामद सिम फर्जी नाम-व पते पर लिये गये थे.

Next Article

Exit mobile version