नगर निकायों को साढ़े सात लाख का टेंडर जारी करने का अधिकार
संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों को अब साढ़े सात लाख तक की योजनाओं को कार्यान्वयन करने के लिए टेंडर जारी करने का अधिकार दिया है. मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि कभी-कभी पर्व त्योहार या आकस्मिक आपदा के समय तत्काल कार्य करने की आवश्यकता होती है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम […]
संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने नगर निकायों को अब साढ़े सात लाख तक की योजनाओं को कार्यान्वयन करने के लिए टेंडर जारी करने का अधिकार दिया है. मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि कभी-कभी पर्व त्योहार या आकस्मिक आपदा के समय तत्काल कार्य करने की आवश्यकता होती है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से समाचार पत्रों में टेंडर प्रकाशित कराने में काफी समय लग जाता है. साथ ही छोटे कार्यों के लिए संवेदक भी रुचि नहीं लेते हैं. विभागीय समीक्षा बैठक में नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों द्वारा इस बिंदु पर निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया गया था.