विवाहिता को जला कर हत्या करने का प्रयास, पीएमसीएच में घायलावस्था में छोड़ निकल भागे ससुराल वाले
संवाददाता,पटना कंकड़बाग थाने के रामलखन पथ में ससुराल वालों ने विवाहिता ज्योति को केरोसिन से जला कर मार डालने का प्रयास किया. घटना बुधवार को ससुराल में घटित हुई. घटना के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन स्थिति खराब होने के बाद ससुराल वालों ने उसे पीएमसीएच में शुक्रवार […]
संवाददाता,पटना कंकड़बाग थाने के रामलखन पथ में ससुराल वालों ने विवाहिता ज्योति को केरोसिन से जला कर मार डालने का प्रयास किया. घटना बुधवार को ससुराल में घटित हुई. घटना के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन स्थिति खराब होने के बाद ससुराल वालों ने उसे पीएमसीएच में शुक्रवार को भरती करा दिया और वहां से फरार हो गये. इसके बाद पीरबहोर पुलिस ने विवाहिता का बयान लिया और उसकी जानकारी के आधार पर ज्योति के परिजनों को जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद ज्योति का भाई अजीत (पहाड़ी पर )पीएमसीएच पहुंचा और उसने जानकारी दी कि उसकी बहन की शादी सात साल पहले रामलखन पथ निवासी उपेंद्र यादव से हुई थी. दहेज को लेकर हमेशा प्रताडि़त किया जाता था.