बिजली चोरी की छह लोगों पर प्राथमिकी

तरैया (सारण). बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये गये जांच अभियान में छह लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पाया गया. दो अलग-अलग गांवों में हुई जांच में बिजली चोरी करते पकड़े गये आधा दर्जन लोगों पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, तरैया के जेइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

तरैया (सारण). बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये गये जांच अभियान में छह लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते पाया गया. दो अलग-अलग गांवों में हुई जांच में बिजली चोरी करते पकड़े गये आधा दर्जन लोगों पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, तरैया के जेइ बालमुकुंद कुमार ने स्थानीय थाने में बगही गांव निवासी दिनेश राय व विशुनाथ राय, मंझोपुर निवासी शैफुद्दीन अंसारी, मो अली शेर, रमजान अली, मो मोहराम अली को टोका फंसा कर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए राजस्व की क्षति होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.आंनगबाड़ी केंद्र की सहायिका का निधन तरैया (सारण). प्रखंड की पचभिंडा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र देवरिया की सहायिका प्रमिला देवी का निधन हो गया. सहायिका कुछ माह से बीमार चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version