काम टैक्स कलेक्टर का, वेतन रोजाना मात्र 30 रुपये

मानवाधिकार आयोग ने नगर पंचायत के कार्यकारी पदाधिकारी को 19 दिसंबर को किया तलब संवाददाता, पटनासीवान जिले की मैरवा नगर पंचायत का एक टैक्स कलेक्टर महज 30 रुपये के दैनिक भुगतान पर 28 वर्षों से काम कर रहा है. हद तो यह कि यह राशि भी तीन वर्षों से रोक दी गयी है. यह मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

मानवाधिकार आयोग ने नगर पंचायत के कार्यकारी पदाधिकारी को 19 दिसंबर को किया तलब संवाददाता, पटनासीवान जिले की मैरवा नगर पंचायत का एक टैक्स कलेक्टर महज 30 रुपये के दैनिक भुगतान पर 28 वर्षों से काम कर रहा है. हद तो यह कि यह राशि भी तीन वर्षों से रोक दी गयी है. यह मामला बिहार मानवाधिकार आयोग के समक्ष पहंुचा, तो आयोग ने इस संबंध में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से कुछ सवाल किये. प्रधान सचिव ने इस संबंध में सीवान नगर पंचायत के कार्यकारी पदाधिकारी को कुछ निर्देश भी जारी किये, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वर्ष 2013 के नवंबर से इस साल अप्रैल तक नगर विकास विभाग और मैरवा नगर पंचायत को तीन-तीन स्मार पत्र भेजे गये, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उक्त टैक्स कलेक्टर ने सीवान के डीएम के जनता दरबार में भी फरियाद लगायी, लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई. आयोग के सदस्य नीलमणि ने बताया कि नगर पंचायत के कार्यकारी पदाधिकारी को नोटिस जारी कर 19 दिसंबर को पेश होने का फरमान जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version